कोरबा/ बालको (संतोष कुमार सारथी) death by lightning जिले के बालको थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दुखद हादसे में जोगी डीहा (भवानी मंदिर) निवासी सविता मांझी (30 वर्ष) की मौत हो गई। वह सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे अपनी देवरानी के साथ हसदेव नदी के किनारे लकड़ी लेने गई थीं। लौटते समय लगभग 11:30 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गईं और नदी में गिरकर डूब गईं। वहीं उनकी देवरानी इस हादसे में बाल-बाल बच गई।
घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची। प्रधान आरक्षक लक्ष्मी खरसन और आरक्षक मनोज मींज तथा परिजनों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल भेजा गया।
स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की अपील death by lightning

गौरतलब है कि सोमवार सुबह से ही मौसम में लगातार बदलाव और बादल गरजने की स्थिति बनी हुई थी।प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम में विशेष सतर्कता बरतें और नदी-नालों व खुले क्षेत्रों में जाने से बचें।