Korba Tehsildar detained कोरबा तहसीलदार सत्यपाल राय को महेंद्रगढ़ पुलिस ने लिया हिरासत में, जमीन के हेरा फेरी के पुराने मामले में पूछताछ जारी

- Advertisement -

कोरबा। Korba Tehsildar detained कोरबा जिले के कोरबा तहसील में आज उस समय अफरा तफरी का माहौल बना जब तहसीलदार सत्यपाल राय अपने दफ्तर से जैसे ही बाहर निकले बाहर महेंद्रगढ़ के थाना जनकपुर पुलिस ने कोरबा तहसीलदार सत्यपाल राय को हिरासत में ले लिया और अपने साथ जनकपुर थाना ले गई.

Korba Tehsildar detained

Korba Tehsildar detained

- Advertisement -

इस मामले में अधिकृत रूप से प्रशासनिक अमला कुछ कहने से बच रहा है लेकिन सूत्र बताते हैं की महेंद्रगढ़ जिला के थाना जनकपुर क्षेत्र में पदस्थ रहे सत्यपाल राय एवं आर आई पटवारी के खिलाफ जनकपुर थाने में जमीन की हेरा फेरी के मामले में मामला पंजीबद है इस मामले में जांच जारी है.

Korba Tehsildar detained

Korba Tehsildar detained
बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर आज महेंद्रगढ़ पुलिस कोरबा पहुंची और तहसीलदार सत्यपाल राय को हिरासत में लेकर महेंद्रगढ़ ले गई है राजस्व अमला इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है. इस बात कि उसकी भी नहीं हो पाई है की तहसीलदार को हिरासत में लिया गया है या गिरफ्तार करके ले जाया गया है.
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -