कोरबा ( संतोष कुमार सारथी ) Kalki avatar of Kalyug छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उरगा थानांतर्गत नवापारा गांव में खुद को कलयुग का कल्कि अवतार बताकर दीवारों पर धमकी भरा संदेश लिखने के साथ ही एक बुजूर्ग को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी का नाम विकास कुमार यादव है,जो कोरबा-चांपा जिले की सीमा से लगे सिवनी गांव के सिंचाई कॉलोनी का निवासी है,जिसने सुनियोजित ढंग से इस घटना को अंजाम दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए कई साजिशें रची। यह पूरी घटना नवापारा गांव में रहने वाली एक महिला के साथ अवैध संबंधो को लेकर घटी।
Kalki avatar of Kalyug

आरोपी विकास ने जिस बुजूर्ग रामसिंह कंवर की हत्या की थी,दरअसल उसका ईरादा उसकी नहीं बल्की उसके पुत्र जगदीश कंवर की हत्या करना था,लेकिन धोखे से उसने जगदीश के पिता राम सिंह कंवर को मौत की नींद सुला दिया। पूछताछ के दौरान बात सामने आई है,कि जिस महिला के साथ आरोपी विकास यादव का अवैध संबंध था
उसी महिला के साथ जगदीश के भी संबंध थे। इसी बात को लेकर आरोपी और महिला के बीच हमेशा खटपट होती रहती थी। आरोपी ने महिला को काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी यही वजह थी कि आरोपी ने जगदीश को अपने रास्ते से हटाने की योजना बना लिया।
Kalki avatar of Kalyug

23 फरवरी की रात आरोपी मौके पर पहुंचा और चबूतरे पर सो रहे रामसिंह कंवर पर ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रुप से घायल किया और मौके से फरार हो गया। हालांकि सुबह पता चला,कि जगदीश घर के भीतर सो रहा था। चूंकी विकास पर गांव में ही रहने वाले मोनू की नजर पड़ गई थी,इस कारण उसने मोनू के साथ ही अन्य पांच लोगों की हत्या करने संबंधी धमकी भरा संदेश लिख दिया।
Kalki avatar of Kalyug
शक के आधार पर पुलिस ने विकास को एक बार हिरासत में लेकर पूछताछ भी की लेकिन पुलिस के सामने उसने अपना मुंह नहीं खोला। और उसके बाद जिस मुक्तिधाम में रामसिंह कंवर का अंतिम संस्कार किया गया था उसी मुक्तिधाम के पिल्लर पर उसने तलवार और उसके नीचे चिट्ठी रख दी।