कोरबा बाँकीमोंगरा (विमल सिंह) नगर पालिक परिषद बाकी मोगरा में आज अध्यक्ष सहित 30 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित था जिसमें श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे इस कार्यक्रम में कांग्रेस के 13 पार्षदों ने इस शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार कर दिया पार्षदों का आरोप है कि फ्लेक्स में सांसद जो ज्योत्सना महंत का फोटो नहीं लगाया गया एवं ऐसा करके शासन में सांसद का अपमान किया है इसलिए कांग्रेस के 13 पार्षदों में शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार कर दिया है.
कांग्रेस पार्टी आरोप लगाया है कि कार्यक्रम सरकारी है लेकिन पूरे कार्यक्रम को भाजपा मय कर दिया गया है वहीं कांग्रेस पार्षदों के लिए बैठने की कोई जगह नहीं बनाई गई.
बताते चले कि बाँकीमोंगरा नगर पालिका का यह पहले चुनाव 30 वार्डों में 13 पार्षद कांग्रेस के 10 भाजपा और छह निर्दलीय पार्षद निर्वाचित हुए हैं जिनका शपथ ग्रहण समारोह आज होना था शपथ के पूर्व ही यह शपथ ग्रहण समारोह अपने आप में विवादित हो गया था क्योंकि यह कार्यक्रम बाकी मोगरा के मुख्य चौक में आयोजित किया गया था जिसमें सड़क को पूरा बाधित कर दिया गया था जब इसका विरोध शुरू हुआ तो प्रशासन ने थोड़ा सड़क छोड़कर टेंट लगवाया जिससे विवाद तो थम गया अब ज्योत्स्ना महंत का फोटो नहीं लगाकर प्रशासन ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है
इस बीच तहसीलदार ने कांग्रेस पार्षदों को समझाने का प्रयास किया लेकिन नाराज़ पार्षदों अपनी मांग पर अड़े रहे.