Korba tractor accident innocent died ट्रेक्टर से सरपंच का चुनाव प्रचार करने के दौरान 8 साल का मासूम आया पहिये के निचे,मौत

- Advertisement -

कोरबा( ब्लैकआउट न्यूज़ )Korba tractor accident innocent died छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। करतला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढोंग दरहा की घटना है। मृतक आर्यन ट्रैक्टर में बैठा था नीचे गिरने पर वह पहिए के नीचे आ गया।

Korba tractor accident innocent died

Korba tractor accident innocent died 
Korba tractor accident innocent died

जानकारी के मुताबिक, गांव के लोग ट्रैक्टर में सवार होकर सरपंच प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने निकले थे। जिस ट्रैक्टर में हादसा हुआ उसे नाबालिग चला रहा था, चलती गाड़ी में चढ़ने के दौरान वह नीचे गिर गया और पहिए के नीचे आ गया।

- Advertisement -

Korba tractor accident innocent died

घटना के बाद मृतक को जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से प्राप्त मेमो के आधार पर परिजनों का बयान दर्ज किया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत ढोंग दरहा में गांव वाले ट्रैक्टर में सवार होकर प्रचार करने निकले थे। लौटते समय एक ट्रैक्टर सरपंच प्रत्याशी के बड़े भाई का नाबालिग पुत्र चला रहा था, उसकी चपेट में आर्यन आ गयाl

परिजनों ने बताया कि आर्यन ट्रैक्टर में ही बैठा हुआ था और अचानक पहिए के नीचे आ गया। बता दें कि घटना के समय की सटीक परिस्थितियां अभी स्पष्ट नहीं हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -