Big action by ACB : राजस्व निरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

- Advertisement -

रायपुर। Big action by ACB एसीबी की टीम ने शुक्रवार को रिश्वत लेते हुए तीन अधिकारी, कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक राजस्व निरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल है।

Big action by ACB 

Big action by ACB 
Big action by ACB

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित भरतलाल निवासी ग्राम भातमाहूल तहसील हसौद जिला सक्ती ने एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसके और उसके माता पिता के नाम की भूमि ग्राम भातमाहूल में स्थित है। जमीन का सीमांकन करने के लिये न्यायालय तहसीलदार हसौद जिला सक्ती द्वारा राजस्य निरीक्षक कुटराबोठ बद्रीनारायण को आदेश किया था। सीमांकन के लिए RI से संपर्क करने पर आरोपी राजस्व निरीक्षक ने 1 लाख रूपये रिश्वत की मांग की गई थी।

- Advertisement -

 

शिकायत की सत्यापन के बाद शुक्रवार को एसीबी बिलासपुर ने योजना बनाकर रिश्वती रकम की पहली किश्त 30 हजार रूपये लेते हुये राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण को रंगे हाथों पकड़ लिया है।आरोपी को अभिरक्षा में लेकर उनके विरूद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

सारंगढ़ में 2 कांस्टेबल गिरफ्तार Big action by ACB 

Big action by ACB 

इसी तरह दूसरा मामला सारंगढ़ का है। महेन्द्र साहू निवासी ग्राम गिरसा थाना सरसींवा जिला सारंगढ़ ने एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसके और उसके पिता के बीच कुछ विवाद हुआ था। इसकी शिकायत उसके पिता ने थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ में की थी। शिकायत के निपटारे के लिये प्रधान आरक्षक सुमत डहरिया एवं आरक्षक कमल किशोर ने 18,000 रूपये की मांग की गई थी जिसमें से 1500 रु. पेटीएम एवं 5000 रूपये नगद उससे तत्काल ले लिया गया था और बचे हुये रकम की मांग बार-बार उससे की जा रही थी।

Big action by ACB 

प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि उन दोनों को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत के सत्यापन पश्चात् आज एसीबी बिलासपुर ने ट्रेप आयोजित कर बची हुई रकम 10 हजार रूपये लेते हुये आरोपीगण सुमत डहरिया एवं कमल किशोर को रंगे हाथों पकड़ा गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -