Allu Arjun gets 14 days jail पुष्पा 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन 14 दिन रहेंगे जेल में,न्यायलय ने दिया आदेश

- Advertisement -

Allu Arjun gets 14 days jail  फिल्म ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उन्हें 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है। उन्हें चार दिसंबर को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया है। तेलुगु सुपरस्टार और पुष्पा फेम अभिनेता अल्लू अर्जुन को कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Allu Arjun gets 14 days jail 

Allu Arjun gets 14 days jail 
Allu Arjun gets 14 days jail

हाल ही में हुई सुनवाई में अदालत ने यह फैसला सुनाया।अल्लू अर्जुन को उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। सरकारी वकील ने अदालत को सूचित किया कि अभिनेता समेत कुल सात लोगों को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था और रिमांड रिपोर्ट के अनुसार सभी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

- Advertisement -

Allu Arjun gets 14 days jail 

Allu Arjun gets 14 days jail 
Allu Arjun gets 14 days jail

सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि अभिनेता के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है, वहीं, अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

Also read –actor allu arjun arrested एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज, बिना सुचना के पहुंच गए थे थिएटर

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद भारत राष्ट्र समिति के केटी रामा राव (केटीआर) ने पुष्पा एक्टर के बचाव में पोस्ट करते हुए लिखा है कि ये शासन करने वालों की असुरक्षा की चरम सीमा है. उन्होंने लिखा है, ”भगदड़ के पीड़ितों के लिए मेरी सहानुभूति है लेकिन वो राज्य सरकार के ‘अत्याचारी व्यवहार’ की निंदा करते हैं। अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद घटना पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा।

Allu Arjun gets 14 days jail 

Allu Arjun gets 14 days jail 
Allu Arjun gets 14 days jail

सीएम ने अपने बयान में कहा, ”मैं इस मामले से जुड़ी जांच में हस्तक्षेप नहीं करूंगा. पुलिस ने भगदड़ में हुई मौत के कारण कार्रवाई की है।अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें वो गिरफ्तारी पर आपत्ति जताते दिख रहे हैं. वो वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि उन्हें नाश्ता करने की अनुमति दी जाए। वो पुलिस से बातचीत में ये भी कह रहे हैं कि उन्हें बेडरूम से उठाया गया और कपड़े बदलने का मौका भी नहीं दिया गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -