Suspicious death of disabled student कोरबा की दिव्यांग छात्रा की छात्रावास की छत से गिरकर मौत,हादसा या कुछ और पुलिस जाँच का विषय

- Advertisement -

बिलासपुर।(ब्लैकआउट न्यूज़)Suspicious death of disabled student तिफरा स्थित शासकीय आश्रय दत्त कर्मशाला के छात्रावास में आज सुबह एक 18 वर्षीय दिव्यांग छात्रा की भवन की छत से गिरकर मौत का मामला सामने आया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, छात्रा छत पर बैठकर धूप सेक रही थी, फिर अचानक उसके साथ क्या हुआ, इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है। इस घटना ने छात्रावास प्रबंधन की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Suspicious death of disabled student

Suspicious death of disabled student
Suspicious death of disabled student

बता दें कि मृतक छात्रा का नाम पल्लवी राज था, जो कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र के देवगांव की रहने वाली थी। आज सुबह पल्लवी के भवन की छत से गिरने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान आनन-फानन में दिव्यांग छात्रा को सिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद सीधे सिम्स पहुंची मृतक की बड़ी बहन प्रिया राज सदमे में है और उसका रो-रो कर बुरा हाल है।

- Advertisement -

Suspicious death of disabled student

Suspicious death of disabled student
Suspicious death of disabled student

आश्रय दत्त कर्मशाला में कंप्यूटर सीख रही थी पल्लवी
जानकारी के मुताबिक, पल्लवी राज शासकीय आश्रय दत्त कर्मशाला में रहकर कंप्यूटर सीख रही थी। परिजनों ने करीब चार महीने पहले ही उसका दाखिला कराया था। इस बीच उसकी मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया है।

प्रबंधन पर उठ रहे सवाल Suspicious death of disabled student

बता दें कि पल्लवी की संदिग्ध मौत ने आश्रय दत्त कर्मशाला पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि वह छत से कैसे गिरी, इस बात का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। यह बात भी सामने आई है कि गंभीर रूप से घायल छात्रा को आश्रय दत्त कर्मशाला के कर्मचारी सिम्स में छोड़कर भाग गए थे। पल्लवी की बड़ी बहन प्रिया राज ने आरोप लगाया कि प्रबंधन की ओर से उन्हें पहले फोन पर मामूली चोट लगना बताया। ज़ब वो अस्पताल पहुंची तो पल्लवी उसे पता चला की सिर में चोट की वजह से उसकी मौत हो गई है। पल्लवी के परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -