JCI Legend’s awareness program  JCI लीजेन्ड का जागरूकता कार्यक्रम होटल महाराजा में हुआ संपन्न, बेस्ट इन्वेस्टमेंट एवं हेल्थ इन्सुरेंस पर ट्रेनरों ने दिए टिप्स

- Advertisement -

कोरबा /(ब्लैकआउट न्यूज़)JCI Legend’s awareness program   कोरबा JCI लीजेन्ड एवं ट्रेनिंग का कार्यक्रम होटल महाराजा में आयोजित किया गया एक दिवसीय इस कार्यक्रम में ख्यातिलब्ध स्पीकरों ने बेस्ट इन्वेस्मेंट एवं हेल्थ इन्सुरेंस से सम्बंधित टिप्स दिए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मनीष फाइनेंशियल सर्विसेज के मनीष कुमार सोबती,(AMFI पंजीकृत म्यूचुअल फंड वितरक) मौजूद थे.

JCI Legend’s awareness program  

JCI Legend's awareness program  
JCI Legend’s awareness program

JCI लीजेन्ड के अध्यक्ष राजन बरनवाल ने बताया की JCI समाज में नयी जाग्रति लाने के लिए प्रतिबद्ध है इसी के तहत विभिन्न आयोजनों के माध्यम से जन जाग्रति एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य करते हुए यह आयोजन किया गया.

- Advertisement -

JCI Legend’s awareness program  

इस पर प्रदेश के ख्यातिलब्ध स्पीकरों क्रमशः
प्रवीण वेदुला -एचडीएफसी जीवन बीमा प्रशिक्षक,प्रकाश गुप्ता -टाटा जीवन बीमा प्रशिक्षक,सलमान खान -म्यूचुअल फंड एसआईपी प्रशिक्षक,तुषार गिरोलकर -शेयर -ट्रेडिंग रिलेशनशिप मैनेजर,रुक्सार बेगम -स्वास्थ्य बीमा प्रशिक्षक ने अपने विचार रखते हुए बेस्ट इन्वेस्टमेंट के जरिये भविष्य को सुरक्षित रखने सहित हेल्थ इन्सुरेंस के फायदे पर अपने विचार रखते हुए विभिन्न कंपनियों के हेल्थ इन्सुरेंस की खूबियों को गिनाया गया.

JCI Legend’s awareness program 

JCI Legend's awareness program  
कोरबा JCI लीजेन्ड

मनीष फाइनेंशियल सर्विसेज के मनीष कुमार सोबती के साथ HDFC बैंक के कोरबा ब्रांच मैनेजर अमित सिंह राठौर ने जवी लीजेन्ड के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए जहाँ की इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम बहुत कम लोग ही आयोजित करते है JCI लीजेन्ड का हम तहेदिल से आभार व्यक्त करते है की उन्होंने लोगो के स्वास्थ एवं सुरक्षित भविष्य की चिंता करते हुए इस कार्यक्रम का आईजान किया.

JCI Legend's awareness program  

कार्यक्रम में JCI लीजेन्ड के पदाधिकारियों सहित कोरबा के गणमान्य नागरिक एवं प्रबुद्धजन मौजूद थे.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -