Bomb thrown in the ashram of religious guru धर्म गुरु के आश्रम में बम फेका,11बदमाश पुलिस हिरासत में

- Advertisement -

रायपुर/बलौदाबाजार(ब्लैकआउट न्यूज़)Bomb thrown in the ashram of religious guru छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमगा तहसील अंतर्गत कबीर पंथियों के धार्मिक स्थल ग्राम दामाखेड़ा में पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद होने से तनाव फैल गया।

Bomb thrown in the ashram of religious guru 

Bomb thrown in the ashram of religious guru 
Bomb thrown in the ashram of religious guru

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात दीपावली पूजन के पश्चात जब प्रकाश मुनि नाम साहेब अपने पुत्र एवं समर्थकों के साथ गांव में निकले। तभी किसी बात को लेकर गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने आश्रम परिसर के अंदर बम फटाखा जलाकर फेंक दिया, साथ ही उनके पुत्र से भी दुर्व्यवहार किया। जिससे कि धर्मगुरु प्रकाश मुनि साहब नाराज हो गए और उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत सिमगा थाना सहित गृह मंत्री से कर दी।

- Advertisement -

Bomb thrown in the ashram of religious guru 

Bomb thrown in the ashram of religious guru 
Bomb thrown in the ashram of religious guru

मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से एवं स्थिति और ना बिगड़े इसलिए गृह मंत्री विजय शर्मा स्वयं रेंज के अधिकारियों को लेकर प्रकाश मुनि नाम साहेब से मिलने पहुंचे। श्री शर्मा ने शरारती तत्वों एवं उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही। देर रात में ही 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं कई लोग फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Bomb thrown in the ashram of religious guru 

गिरफ्तार लोगों के खिलाफ सिमगा थाने में, भारतीय, न्याय संहिता की धारा, 190, 191(2), 191,3, 296, 298, 331, 351.3, BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। वहीं अब गांव में स्थिति सामान्य बनी हुई है। ग्राम दामाखेड़ा में बलौदाबाजार जिला पुलिस द्वारा फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -