बिलासपुर : झारखंड के गुमला जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद भाग रहे दो युवकों को सिविल लाइन पुलिस ने बस स्टैंड से पकड़ लिया है। दोनों आरोपित को झारखंड पुलिस के हवाले किया गया है। एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि एसपी रजनेश सिंह को झारखंड के गुमला एसपी ने फोन कर दो आरोपित के भागकर बिलासपुर की ओर जाने की सूचना दी। इस पर एसपी सिंह ने जिले भर की पुलिस को अलर्ट करते हुए भाग रहे आरोपित को पकड़ने के निर्देश दिए। इस पर पुलिस की टीम सक्रिय हो गई।
दो दिन की तलाश के बाद सिविल लाइन पुलिस ने बस स्टैंड के पास झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत महुआटोला में रहने वाले आरोपित महताब शाह (18) और उसके भाई शमशाद साह को पकड़ लिया। इसकी सूचना गुमला पुलिस को दी गई। इस पर गुमला पुलिस की टीम शहर पहुंच गई। आरोपित और उसके भाई को गुमला पुलिस के हवाले किया गया है।