Chances of light drizzle in Chhattisgarh even today: छत्तीसगढ़ में आज भी हल्की बूदांबांदी के आसारसोमवार को तापमान 12 डिग्री गिरा, मौसम पर चुनाव आयोग की भी नजर, टास्क फोर्स बनाई

- Advertisement -

Chances of light drizzle in Chhattisgarh even today. छत्तीसगढ़(Chhattisgarh )में सोमवार को रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, नारायणपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई। बिलासपुर में पारा 29 डिग्री दर्ज किया गया। यहां एक ही दिन में टेंपरेचर में 12 डिग्री की गिरावट हुई। बारिश होने से प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान गिरा है।

Chances of light drizzle in Chhattisgarh even today

Chhattisgarh
Chhattisgarh

सबसे गर्म राजनांदगांव रहा। यहां पारा 42.डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को ज्यादातर शहरों में तामपान 5 से 12 डिग्री तक लुढ़क गया है। आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूदांबांदी के आसार हैं।

- Advertisement -

दूसरी तरफ, भीषण गर्मी के बीच 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की तीन सीटों वोटिंग भी होनी है। ऐसे में चुनाव आयोग ने एक ऐसी टास्क फोर्स बनाई है, जो मतदान के हर चरण में मौसम विज्ञान विभाग समेत दूसरी एजेंसियों से संपर्क रखेगी। खराब मौसम की आशंका जताए जाने पर इससे निपटने की रणनीति भी फौरन बनाई जाएगी।

मौसम विभाग ने 26 अप्रैल तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूदांबांदी हो सकती है। रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। दक्षिण इलाके में नमी आने और सिस्टम बनने की वजह से अगले 3 दिन में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -