कोरबा : जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथियों का आतंक बदस्तूर जारी है। यहां के केंदई रेंज में विचरण कर रहे एक दंतैल हाथी आधी रात को दल से अलग होकर ग्राम परला पहुंच गया और एक ग्रामीण के घर को घेर लिया। घर में दंतैल से घिरे ग्रामीण व उसका परिवार पटाव में चढक़र अपनी जान बचाई। वन विभाग की निगरानी टीम को जानकारी मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची और दंतैल को खदेडऩे के साथ पटाव में छिपे ग्रामीण व उसके परिवार को उतारकर सुरक्षित स्थान में पहुंचाया। इस दौरान दंतैल ने उत्पात मचाते हुए ग्रामीण के घर के काफी हिस्से को भी ध्वस्त कर दिया।