बीजापुर : लोकसभा चुनाव के बीच लगतार नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस बीच आज फिर बीजापुर के गंगालूर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. इस मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. वहीं जवानों ने नक्सलियों के शव के साथ इंसास, LMG जैसे अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किया है. हालांकि इस मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, DRG, CRPF, कोबरा, बस्तर फाइटर्स, बस्तरिया बटालियन और CAF के जवानों की संयुक्त टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी. इस दौरान गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ. जिसमें 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. वहीं मौके से नक्सलियों के शव के साथ इंसास LMG और AK 47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार बरामद किये गए हैं.