दंतेवाड़ा। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के. ने जिले से स्थानांतरण होने वाले राजस्व अधिकारियों को जिले में बेहतर कार्य करने और दिए गए दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन के लिए सराहना कर नवीन स्थानांतरण स्थल में नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दिए। सभी अधिकारियों ने भी बारी-बारी से अपने अनुभव साझा किया। दंतेवाड़ा जिले से संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर शिवनाथ बघेल, डिप्टी कलेक्टर आनंद नेताम तथा डिप्टी कलेक्टर डॉ कल्पना ध्रुव का स्थानांतरण हुआ है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन,एसडीएम जयंत नाहटा,अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी और कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
- Advertisement -