Friend murdered for hanging rope बिलासपुर में फांसी की रस्सी के लिए दोस्त का मर्डर, तांत्रिक ने कहा था इससे जुआ नहीं हारोगे, तो मारकर लटकाया; अब खुलासा

- Advertisement -

Friend murdered for hanging rope बिलासपुर में फांसी की रस्सी (hanging rope)के लिए युवक की गला घोंटकर हत्या की गई। फिर फंदे से लटकाया। इसके बाद लाश को खेत में गाड़ दिया गया। तांत्रिक ने कहा था कि फांसी की रस्सी रखकर जुआ खेलोगे तो नहीं हारोगे। इसलिए नाबालिग दोस्तों ने हत्या को अंजाम दिया। 3 साल से लापता विकास का कंकाल मिलने के बाद ये खुलासा हुआ। वहीं पैसे के लेनदेन में दूसरे दोस्त की हत्या की गई थी।

Friend murdered for hanging rope

Friend murdered for hanging rope
Friend murdered for hanging rope

विकास की हत्या के बाद जब आरोपी पकड़े नहीं गए तो उनका हौसला बढ़ गया। आरोपियों ने रुपयों की लालच में फिर एक दोस्त की हत्या कर दी। इस केस में आरोपियों को 2 साल पहले पकड़ा गया था। मस्तूरी पुलिस ने दो दिन पहले ही लापता युवक का कंकाल बरामद किया था।

- Advertisement -

Friend murdered for hanging rope

Friend murdered for hanging rope
Friend murdered for hanging rope
जब एक हत्या कर नहीं पकड़ाए तो हौसला इतना बढ़ा कि दूसरे दोस्त को भी मारकर गाड़ दिया।

मल्हार निवासी विकास कुमार कैवर्त्य (19) साल 2020 में धनतेरस के दिन लापता हो गया था। पुलिस मामले की जांच करती रही, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। वहीं बेटे का पता नहीं चलने पर परिजन थाने के चक्कर काटते रहे। इसे देखते हुए पुलिस ने फिर नए सिरे से जांच शुरू की थी।

Friend murdered for hanging rope
Friend murdered for hanging rope
लापता युवक की हत्या का पता चलने पर तीन माह से पुलिस कर रही थी शव की तलाश।

दूसरे दोस्त को भी मारकर दफनाया था

विकास के लापता होने के करीब साल भर बाद मल्हार के पुरातत्व स्थल पर मिट्‌टी में दबा एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने थानों में गुमशुदगी को लेकर जानकारी जुटाई। इस बीच युवक की पहचान मल्हार निवासी दीपक लोहार ( 35 ) के रूप में हुई।

परिजनों से पूछताछ में पता चला कि दीपक 6 दिन से लापता था। पुलिस जांच में पता चला था कि आखिरी बार उसे अजय और मणिशंकर के साथ देखा गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के घर से दीपक के खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद की थी।

पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों सहित 4 नाबालिगों को भी पकड़ा था। अजय भैना अभी सेंट्रल जेल में बंद है, जिससे पुलिस पूछताछ करेगी। वह भी विकास की हत्या में शामिल रहने का आरोपी बताया जा रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -