Suicide with 6 month old daughter ग्रेटर नोएडा की एक हाई राइज सोसाइटी में दर्दनाक घटना घटी है। यहां एक महिला ने 16वीं मंजिल से अपनी छह महीने की मासूम बच्ची के साथ कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना ग्रेटर नोएडा की लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
डिप्रेशन में खुदकुशी कर गंवाई जान Suicide with 6 month old daughter
![Suicide with 6 month old daughter Suicide with 6 month old daughter](https://blackoutnews.in/wp-content/uploads/2024/01/Suicide-with-6-month-old-daughter.webp)
परिजनों ने बताया कि 33 वर्षीय सारिका बीमार थी और काफी दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रही थी। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि सारिका के पति विदेश में रहते हैं। बिसरख पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात लगभग 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी में एक महिला ने अपने अपनी बच्ची के साथ में 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी है। वह परिवार के साथ टावर-2 में रह रही थी। सारिका और उसकी मासूम बेटी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पति से अलग मां-भाई के पास रह रही थी सारिका Suicide with 6 month old daughter
![Suicide with 6 month old daughter](https://blackoutnews.in/wp-content/uploads/2024/01/Suicide-with-6-month-old-daughter.webp)
पुलिस ने परिजन और सोसायटी में पूछताछ की इससे पता चला कि सारिका किसी बीमारी से पीड़ित थी और अपने पति से अलग मां और भाई के पास रह रही थी। वह डिप्रेशन में भी थी इसके चलते उसने अपनी बच्ची को साथ लेकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।