जालंधर में मां-बाप ने की 3 बेटियों की हत्या:दूध में कीटनाशक मिलाकर पिलाया, ट्रंक में मिलीं लाशें; पिता बोला- गरीबी के चलते मारा

- Advertisement -

पंजाब के जालंधर में माता-पिता ने दूध में कीटनाशक स्प्रे मिला कर 3 बेटियों की हत्या कर दी। जब तीनों के मुंह से झाग निकली तो शवों को लोहे के ट्रंक में डाल दिए और फिर उसे घर के बाहर फेंक दिया। तीनों बहनें रविवार 1 अक्टूबर रात 8 बजे से लापता थीं। सोमवार सुबह लोगों ने तीनों बहनों के शव देखे।

इस मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को 2 अक्टूबर की सुबह हिरासत में ले लिया। आरोपी पिता की पहचान सुनील मंडल निवासी गांव काहनपुर (जालंधर) के रूप में हुई है।

- Advertisement -

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुनील मंडल ने कस्टडी में पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि उसने गरीबी से तंग आकर 3 बेटियों अमृता कुमारी (9), कंचन कुमारी (7) और वासु (3) को मौत के घाट उतारा था। सुनील मंडल नशे का आदी है और अक्सर शराब के नशे में रहता है। सुनील मंडल के 5 बच्चे हैं।

एसएसपी देहात मुखविंदर सिंह भुल्लर ने कहा कि तीनों सगी बहनों के शरीर पर कोई मारपीट का निशान नहीं मिला है। पुलिस मेडिकल बोर्ड से तीनों का पोस्टमॉर्टम करवा रही है। मौत के कारण का पता लगाने के लिए बोर्ड से मेडिकल करवाया जा रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -