KORBA : राजस्व मंत्री ने 03 करोड़ 59 लाख रू. के स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम नवीन विद्यालय भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

- Advertisement -

कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज वार्ड क्र. 25 अंतर्गत एन.सी.डी.सी. स्कूल के पास स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल में जिला खनिज न्यास मद से 359 लाख रूपये की लागत से निर्माण कार्य का मुख्य अतिथि के रूप में भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षदगण व एल्डरमेनगण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

और पढ़िए –CG NEWS : रिटायर्ड IFS आरके सिंह को छत्तीसगढ़ सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

- Advertisement -

 

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जिला खनिज न्यास मद लागत से राशि रूपये 359 लाख से वार्ड क्र. 25 अंतर्गत एन.सी.डी.सी. स्कूल के पास स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल के नवीन भवन, जीर्णोद्धार कार्य का निर्माण कराया जाना हैं। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करकमलों से उक्त महत्वपूर्ण निर्माण कार्य का भूमिपूजन आज किया गया।

 

 

 

इस अवसर पर राजस्व मंत्री  अग्रवाल ने कहा कि छोटे से ग्राम पंचायत से लेकर जिला बनने तक के इस सफर में कोरबा शहर ने विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं तथा विकास के क्षेत्र में कोरबा प्रदेश में सदैव अग्रिम पंक्ति पर खडा रहा है। उन्होने कहा कि कोरबा के विकास में यहां के सभी समाज के लोगों का भरपूर योगदान रहा है।
इस अवसर पर उन्होने बताया हमारे जिले में स्वामी आत्मानंद के नाम से अनेक स्थानों पर स्कूलों का  संचालन कराया जा रहा है, इसके साथ-साथ बिजली, पानी, सड़क की समस्या का निदान तो हुआ ही है।

 

 

इसके अलावा हमने शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत से कार्य किये हैं, चिकित्सा के क्षेत्र में कोरबा में मेडिकल कालेज का शुभारंभ किये जाने से कोरबा एवं आसपास के क्षेत्रों के बच्चों को चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने हेतु अब उन्हें कहीं बाहर नहीं जाना पडे़गा, अब यह सुविधा उन्हें अपने जिले के अंतर्गत ही प्राप्त हो जावेगी।  हमारी सरकार द्वारा हमर क्लीनिक योजना के तहत कोरबा शहर में कुल 29 हमर क्लीनिक खोले जाने की कार्यवाही भी की जा रही है।

 

 

 

कार्यक्रम के दरम्यान सभापति  श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि अच्छी शिक्षा हेतु आम जनमानस को  अपने बच्चों केा प्राईवेट स्कूलों में भेजना पड़ता था, जहॉं उन्हें ऊंची-ऊंची फीस का भुगतान करने के बाद ही अच्छी शिक्षा प्राप्त हो पाती थी। हमारी सरकार के माननीय राजस्व मंत्री महोदय एवं मुख्यमंत्री महोदय के प्रयासों से पूरे राज्य में अच्छी शिक्षा प्रदान करने हेतु अंग्रेजी माध्यम एवं हिन्दी माध्यम में शिक्षा प्राप्त करने हेतु अलग-अलग स्वामी आत्मानंद के नाम से विद्यालय की स्थापना की गई है, जिसका लाभ सामान्य जनमानस को मिल रहा है। यहॉं पर पढ़ने के पश्चात आदर्श विद्यार्थी, अच्छी योग्यता एवं अंकों के साथ उत्तीर्ण होकर निकल रहे हैं, जो आगे चलकर समाज में सभ्य नागरिक की भूमिका अदा करेंगे।

 

भूमिपूजन कार्यक्रम में सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, सपना  चौहान, फूलचंद सोनवानी, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, राजेन्द्र सूर्यवंशी, एल्डरमेन आरिफ खान, अभिनव तिवारी, मुकेश राठौर, प्राचार्य चन्द्रशेखर शर्मा, अशोक लोध, राजेश यादव, लक्ष्मी महंत, संजू अग्रवाल, रजा खान, शांता मंडावे, मूलचंद आजाद, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकगण बी.एल.पटेल, मनोज पाण्डेय, डी.वैष्णव, जे.के.सिंह, जे.पी.साहू, जे.आर. माहेश्वरी, आर.आर.खाण्डेकर, संगीता यादव, रेखा लोहरा, कल्पना, हेमलता मार्बल, के.लक्ष्मी राव, सुमन वर्मा, नीलम खाखा आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -