How To Make Banana Anti Aging Mask: केला एक बहुत ही पौष्टिक फल है जोकि आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए बहुत लाभकारी होती है. अगर आप केले को स्किन केयर में शामिल करते हैं तो इससे आपकी स्किन टाइट बनी रहती है जिससे आपके फेस पर झुर्रियां बहुत कम नजर आती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए बनाना एंटी एजिंग मास्क लेकर आए हैं
केला स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाने में भी मददगार साबित होता है. केले में विटामिन-सी की भी अच्छी मात्रा मौजूद होती है जोकि आपको लंबे समय तक जवां दिखाने में सहायक होता है. इसके अलावा केला आपकी स्किन को डीप क्लीन करने का भी गुण रखता है जिससे आपकी रंगत में सुधार होता है जोकि आपको कोमल, निखरी और जवां त्वचा पाने में मदद करता है, तो चलिए जानते हैं बनाना एंटी एजिंग मास्क (How To Make Banana Anti Aging Mask) कैसे बनाएं….
बनाना एंटी एजिंग मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-
केला 1
एलोवेरा जेल 1 चम्मच
बनाना एंटी एजिंग मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Banana Anti Aging Mask)
बनाना एंटी एजिंग मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इनमें 1 केले को छीलकर अच्छी तरह से मैश कर लें.
इसके बाद आप इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल डालें.
फिर आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका बनाना एंटी एजिंग मास्क बनकर तैयार हो चुका है.
कैसे करें इस्तेमाल बनाना एंटी एजिंग मास्क? (How To Use Banana Anti Aging Mask)
बनाना एंटी एजिंग मास्क को लगाने से पहले फेस को धोकर साफ कर लें.
इसके बाद आप अपनी उंगलियों पर थोड़ा सा पेस्ट लें.
फिर आप इसको अपने पूरे फेस पर अच्छी तरह से लगा लें.
इसके बाद आप हल्के हाथों से चेहरे की मसाज कर लें.
फिर आप कुछ देर बार गुनगुने पानी से फेस को धोकर साफ कर लें.