दुर्ग/ब्लैकआउट न्यूज़- नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में 12 अप्रैल की शाम और 13 अप्रैल की सुबह पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। निगम 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक शिवनाथ नदी में बने इंटक वेल में मेंटेनेंस का कार्य करेगा। इसके चलते यहां से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
और पढ़िए –BREAKING : युवक की हत्या के विरोध में चेम्बर ने किया बंद का आह्वान
निगम प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वो 12 अप्रैल की सुबह अधिक पानी स्टोर करके रख लें, जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। भिलाई नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक समय-समय पर शिवनाथ इंटक वेल के संसाधनों का मरम्मत कार्य किया जाता है।
गर्मी के दिनों को देखते हुए निगम ने इंटक वेल के मरम्मत को लेकर योजना बनाई थी, आने वाले गर्मी के दिनों में शुद्ध पेयजल सप्लाई में कोई परेशानी न हो। निगम के जल कार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा तथा प्रभारी सहायक अभियंता बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि भिलाई में ग्रीष्म ऋतु की तैयारी के लिए शिवनाथ इंटक वेल का मेंटेनेंस किया जाएगा।
इसके लिए लगभग 10 घंटे के शटडाउन की आवश्यकता होगी। शट डाउन दिनांक 12 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से शाम 7:00 बजे तक रहेगा। जिसके चलते 12 अप्रैल की शाम और 13 अप्रैल गुरुवार सुबह के समय पानी सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी।