4 thousand schools closed in CG छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा क्या हैं,4 हजार स्कूल बंद कर निजी विद्यालयों को फायदा पहुंचाने की साजिश तो नहीं

- Advertisement -

रायपुर 4 thousand schools closed in CG गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफ़ेयर एसोसिएशन छ ग के प्रांताध्यक्ष ने संगठन के सभी पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर 23 शिक्षक संगठन के आव्हान पर 28 मई को युक्ति युक्त करण के विरोध में आयोजित मंत्रालय घेराव में शामिल होने अपील के साथ छ ग सरकार व शिक्षा विभाग पर आरोप लगाया है की शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्रति एक किलोमीटर में एक प्राथमिक विद्यालय खोला गया था और तीन शिक्षक का सेटअप वित्त विभाग से स्वीकृत है।

चार हजार से ज्यादा विद्यालय बंद करना ,गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का नाम युक्तियुक्तकरण हैं
कृष्णकुमार नवरंग

4 thousand schools closed in CG

4 thousand schools closed in CG
4 thousand schools closed in CG

ज्ञात हो यह विद्यालय गॉव मजरा टोला ,छोटी बस्ती ,वंचित समाज सहित ,आदिवासी समाज,गरीब लोगों के बच्चों के लिए संचालित है ,जिसे एक ही झटके में बंद कर हजारों गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा से बेदखल कर देंगे जो एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर जाने में सक्षम नहीं है और महंगी फीस देकर पढ नहीं सकता ।

55 हजार से अधिक शिक्षक का रिक्त पद पर नई भर्ती व पति पत्नी स्थानांतरण से एकल शिक्षक व शिक्षक विहीन विद्यालय में समायोजन करे सरकार।

- Advertisement -

4 thousand schools closed in CG

4 thousand schools closed in CG
4 thousand schools closed in CG

ऑनलाइन मीटिंग में संगठन के सचिव राधेश्याम टंडन महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संगीता पाटले ,,जिला अध्यक्ष रायपुर एवन बंजारे ने सरकार से युक्ति युक्त करण पर रोक लगाकर शिक्षा व वंचित लोगों के बच्चों को सही समय में शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए संगठन व समाज से चर्चा व सही क्रियान्वयन के लिए सामाजिक अंकेक्षण के बाद ही उचित निर्णय लेने के बाद कार्यक्रम आयोजित करें।

एकल शिक्षक ,शिक्षकविहीन विद्यालय में शिक्षक नहीं होना सरकार व प्रशासन का नाकामी हैं ,

मीटिंग में सभी ने एक स्वर से शिक्षक सांझा मंच द्वारा आयोजित 28 मई को मंत्रालय घेराव में शामिल होने की अपील की मीटिंग में शामिल होने वालों में रायपुर संभाग के अध्यक्ष धर्मेंद्र घृतलहरे सहा. प्राध्यापक,दिनेश कुमार घोंसले प्रांतीय कोषाध्यक्ष, डॉ धनेन्द्र ढिढ़ी सचिव सम्भाग रायपुर,शांति कुमार मनहर जिलाध्यक्ष सक्ती, प्रदीप कोशले जिलाध्यक्ष जशपुर, बसंत जांगड़े जिला अध्यक्ष बिलासपुर, तुलसी दास भारद्वाज अध्यक्ष जिला रायगढ़.

हजारों पदों को समाप्त करने के बजाय बेरोजगार बीएड, डीएड योग्यता धरि नवयुवक को रोजगार दे सरकार।शिक्षा ,स्वच्छता ,स्वास्थ्य ,सुरक्षा को लाभ हानि के नजरिए से न देखे सरकार।

दिनेश कुमार बर्वे प्रांतीय पदाधिकारी कबीरधाम,मनोज कुमार कुर्रे बिलासपुर संभाग सचिव,किशोर कुमार भोयर लोहंडीगुड़ा बस्तर, बंशीधर बघेल दरभा बस्तर,लखेश कुमार,गन्नाराम नाग, मुकुंदबिहारी कोंडागांव, उधम सिंह डहरिया,शिव रमन नारंग जशपुर,मनमोहन सिंह अनंत तखतपुर,सनत कुमार बंजारे प्रांतीय संगठन सचिव,भावसिंह डाहिरे धमतरी, मंगल सिंह जगत कोरबा,हुमचंद अनंत वि ख अध्यक्ष सहसपुर लोहारा, दिलीप सुलेमान आरंग, लंकेश पाटले वि ख अध्यक्ष मुंगेली.

भीमा डाहिरे वि ख सचिव मुंगेली, गीता प्रसाद बर्मन, मनोज कुमार पात्रे तहसील अध्यक्ष व सचिव लालपुर थाना मुंगेली, जगदीश प्रसाद डहरिया वि ख अध्यक्ष बिल्हा, नन्दुआ दास,सनत कुमार ध्रुव जीत कुमार दिवाकर, श्याम चरण जांगड़े मुंगेली,दिनेश्वर बंजारा, कुलेश्वर साहू, विक्रम सिंह डहरिया बगीचा जशपुर, लखेश्वर राव जाधव अध्यक्ष जिला धमतरी, हेमचंद अनंत बिलासपुर,कोमल प्रसाद,नीतीश,मुकुंद, दिलीप,जयनाथ, संगीता जांगड़े जिला सचिव रायपुर,गनपत घृतलहरे सम्भाग महामंत्री बिलासपुर, बसंत कुमार बंजारे प्रदेश महामंत्री

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -