रायपुर 25 मई 2025 Eklavya Sports Project अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा शबरी कन्या आश्रम सांइस कॉलेज रोहणीपुरम रायपुर में 05 से 25 तारीख तक रोप मलखंभ व तीरंदाजी प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया। प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य अतिथि डॉ श्री राजीव चौधरी जी प्रोफेसर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, अध्यक्षता श्री रवि गोयल जी अध्यक्ष रायपुर महानगर वनवासी कल्याण समिति विशिष्ट अतिथि श्री उमेश कश्यप जी प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ वनवासी कल्याण समिति रायपुर, मुख्य वक्ता रामनाथ कश्यप प्रांत संगठन मंत्री वनवासी कल्याण समिति भी मौजूद रहे।
Eklavya Sports Project

इस आयोजन में 84 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। जिसमें नारायणपुर से 04, सुकमा से 06, बस्तर से 11, कोंडागांव से 07 एवं गरियाबंद जिले से 22 तथा रायपुर छात्रावास से 27, रायपुर नगर से 14 बालक बालिका ने भाग लिया जिसमें से बालकों की संख्या 44 और बालिकाओं की संख्या 40 रहा। जिसमें से तीरंदाजी में 56 एवं रोप मलखंभ में 28 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। जिसमें 08 प्रशिक्षक रहे।
Eklavya Sports Project

सभी प्रशिक्षार्थियों के लिए प्रत्येक रविवार के दिन भ्रमण कराया गया । नवा रायपुर के जंगल सफारी व सिनेमाघरों में फ़िल्में भी दिखाई गई। प्रतियोगिताओं के साथ रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गए जिसमे प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों ने अपने अपने क्षेत्र की संस्कृति, कला लोक गायन आदि का प्रदर्शन भी किया । प्रशिक्षण में शामिल सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र भी दिया गया ।
Eklavya Sports Project

सभी अतिथियों ने वनवासी कल्याण समिति व खेलकूद के सम्बंध में प्रकाश डाला । मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री श्री कश्यप ने कहा वनवासी कल्याण समिति का ध्येय वनवासी संस्कृति, खेल कूद, परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन है । हर एक वनवासी को ‘तु मै एक रक्त’ की भावना से जोड़कर उनके विकास के लिए प्रयास करना ही कल्याण आश्रम का उद्देश्य है । उन्होंने इस खेल प्रकल्प में शामिल सभी वनवासी खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाएं दी ।