छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा बगड़िया ब्रदर्स प्रायवेट लिमिटेड एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के सहयोग से दिनांक 05 से 08 अक्टूबर 2023 तक “21वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2023” का आयोजन सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में किया जा रहा है | उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में प्रतियोगिता के आयोजन सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी की प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा जी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री शरद शुक्ला जी करेंगे एवं विशेष अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम से सी.जेड.आई.ई.ए. के महासचिव श्री धर्मराज महापात्र जी होंगे |
प्रतियोगिता में दिनांक 05/10/2023 को टीम वर्ग (सीनियर/यूथ -19/जुनियर-17/ सब जुनियर-15/ कैडेट-13/होप्स-11 बालक एवं बालिका), दिनांक 06/10/2023 को यूथ UNDER-17 (जुनियर) एवं यूथ UNDER-13 (कैडेट) एकल वर्ग (बालक/बालिका), दिनांक 07/10/2023 को सीनियर (पुरुष/महिला) एवं होप्स (UNDER-11) एकल वर्ग (बालक/बालिका) तथा दिनांक 08/10/2023 को यूथ UNDER-19 (यूथ) एवं यूथ UNDER-15 (सब जुनियर) एकल वर्ग (बालक/बालिका) की प्रतियोगिता होगी। टीम इवेंट्स एवं एकल इवेंट्स को मिलाकर कुल 24 वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।प्रतियोगिता हेतु विभिन्न जिलों से मिलाकर पुरुष/बालक वर्ग में कुल 171 प्रविष्टि एवं महिला/बालिका वर्ग में कुल 117 प्रविष्टि प्राप्त हुयी है | प्रतियोगिता के टीम इवेंट्स के मैच कल प्रात: 09.00 बजे से खेले जायेंगे |
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर श्री प्रवीण निरापुरे, सहायक मुख्य निर्णायक श्री शिशिर गुप्ता, सुश्री गीता पंडित एवं श्री भूपेंद्र सिंह राजवंशी हैं ।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने दी।