दरभंगा बॉर्डर पर कार से मिला 13.27 किलो सोना:8.65 करोड़ कीमत; DRI ने देश के 5 शहरों से 61 किलो गोल्ड जब्त किया

- Advertisement -

दरभंगा-मुजफ्फरपुर बॉर्डर एरिया से राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक कार से 13.27 किलोग्राम सोना जब्त किया है। इसकी कीमत 8.65 करोड़ है। साथ ही मुजफ्फरपुर से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ऑपरेशन ‘राइजिंग सन’ के तहत DRI ने देश के 5 शहरों से 40.08 करोड़ के 61.08 किलोग्राम विदेशी सोना बरामद किया। साथ ही 13 लाख कैश, 17 कार, 30 मोबाइल और 21 इंटरनेट डोंगल्स भी जब्त किए।

- Advertisement -

सोने की तस्करी के मामले में गुवाहटी से 8 लोग, मुजफ्फरपुर से 2 और गोरखपुर से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन तस्करों ने एजेंसी को बताया कि म्यांमार से इस सोने को तस्करी कर भारत लाया जाता था, जिसके बाद असम के रास्ते दिल्ली और जयपुर मे भेजा जाता था।

DRI ने गुवाहाटी, बारपेटा, दरभंगा, गोरखपुर और अररिया में छापेमारी की। गुवाहाटी में एक आवासीय परिसर से संचालित होने वाले सोने की तस्करी सिंडिकेट के बारे में जानकारी मिली थी।बिहार में सोने की छड़ें मिलीं
DRI ने मुजफ्फरपुर की यूनिट ने जांच के दौरान दरभंगा के पास एक कार को रोका। जिसमें13.27 किलोग्राम वजन की 80 सोने की छड़ें बरामद की गईं, जिनकी कीमत 8.65 करोड़ है। तस्कर सिंडिकेट द्वारा उपयोग की जाने वाली अन्य 9 कारों की भी पहचान की गई। जिसे पटना यूनिट द्वारा अररिया में एक पार्किंग स्थल से पकड़ा गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -