शालीमार भुज एक्सप्रेस में सफर के दौरान यात्री की मौत, पेंड्रा रोड में उतारा गया शव

- Advertisement -

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। शालीमार भुज एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान एक यात्री की मौत हो गई. मृतक यात्री को पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन में उतारा गया. यात्री का शव 22830 भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस के कोच S/5 सीट नंबर 25 में मिला. सफर के दौरान किसी बीमारी से मौत होने की संभावना जताई जा रही हैं. मृतक का नाम संदीप डे, उम्र लगभग 52 वर्ष के आसपास बताई जा रही हैं. उसके पास प. बंगाल के संतरागाछी से गुजरात अहमदाबाद की टिकट मिली है. जीआरपी पेंड्रारोड ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.जीआरपी पेंड्रारोड ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शालीमार भुज एक्सप्रेस के S/5 कोच में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. संभवतः मृत्यु किसी बीमारी के कारण हुई हो. ट्रेन के पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पहुंचते ही मृतक को उतारा गया और उसके मृत होने की पुष्टि कराई गई. मृतक के परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल शव को मरचुरी में रखा गया है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -