रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जोरों से धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायतकर्ता के ऊपर ही कार्यवाही हो जाती थी. कांग्रेस अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए धर्मांतरण को बढ़ावा देते रही. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जो धर्मांतरित हो जाता है, वह भाजपा से अलग हो जाता है, ऐसा कुछ नहीं होगा, न नहीं होने देंगे. धर्मांतरण पर रोक लगेगी.प्रदेश में नक्सलवाद के मुद्दे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि 15 वर्षों में जब हमारी सरकार थी, तो नक्सलवाद के खिलाफ हम मजबूती से लड़े. जब कांग्रेस की गवर्नमेंट आ गई, तब उनको बढ़ावा मिला. वो लोग कहते थे कि हमारी सरकार आ गई. जब से यहां सरकार बदली है, उनमें बौखलाहट आ गई है. वो कायराना हरकत भी कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री साय का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा- अपना वोट बैंक बढ़ाने धर्मांतरण को देती रही बढ़ावा…
- Advertisement -