राजनांदगांव। आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने राजनांदगांव जिले के कई नगरीय निकायों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद के 15 वार्डों, नगर पंचायत छुरिया और लाल बहादुर नगर के 15-15 वार्डों के लिए पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है।
इसके साथ ही, पार्टी ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के नाम भी तय कर दिए हैं। छुरिया नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अजय पटेल को टिकट दिया गया है, जबकि लाल बहादुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र साहू को प्रत्याशी घोषित किया गया है।