कोरबा। शहर के पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग तेज हो गई है। मध्य नगरी व्यापारी संघ कोरबा ने इसको लेकर माननीय कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन को पत्र सौंपा है और दुकान के स्थान परिवर्तन की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि शराब दुकान के कारण वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
महिलाओं और राहगीरों को हो रही परेशानी
व्यापारियों के अनुसार, शराब दुकान के चलते क्षेत्र में दिन-रात नशे में धुत लोग गाली-गलौज और मारपीट करते रहते हैं। सड़क से गुजरने वाली महिलाओं और युवतियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है, जिससे उनका आवागमन मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।