कोरबा जिले की मानिकपुर पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,जिसने एक नाबालिग किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया था।
बता दें कि पिछले दिनों एक नाबालिग किशोरी ने सुनालिया चौक स्थित नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसकी लाश रायगढ़ जिले के खरसिया से बरामद की गई थी। मृतका की शिनाख्ती होने के बाद पुलिस ने जांच शुरु की और आरोपी संतोष तिवारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया था । किशोरी द्वारा नहर में छलांग लगाए जाने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसे रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया ।