कोरबा। जिले में दर्दनाक सड़क हादसा (road accident) हुआ है. सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार 3 युवकों में से एक की मौके पर मौत हो गई. जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं ट्रक ड्राइवर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. यह मामला पाली थाना क्षेत्र का है.जानकारी के अनुसार, बिलासपुर अम्बिकापुर नेशनल हाईवे में पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बनबांधा के पास सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
- Advertisement -