मनेंद्रगढ़. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के नए-नए तरीके देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक मामला मनेंद्रगढ़ से सामने आया है, जहां भाजपा प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल ने अनोखे अंदाज में साइकिल से वोट मांगने निकले. उन्होंने साइकिल चलाकर अपना प्रचार किया और लोगों से वोट देने की अपील की.बता दें कि मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से श्याम बिहारी जायसवाल पूर्व में विधायक भी रह चुके हैं. श्याम बिहारी जायसवाल 2010 से 2013 तक उपाध्यक्ष जनपद पंचायत व सदस्य जिला पंचायत रहे. 2013 में पहली बार मनेंद्रगढ़ विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी गुलाब सिंह को चुनाव हराया था. उन्हें 32613 वोट मिले थे, जबकि गुलाब सिंह को 28435 वोट मिले थे.
- Advertisement -