बुधवार रामनवमी पर बंद रहेंगी शराब दुकाने, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

- Advertisement -

कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ -कल यानि 17 अप्रैल को कोरबा जिले की सभी शराब की दुकान बंद रहेंगे इस आशय के आदेश कोरबा जिला कलेक्टर आईएएस अजित वसंत ने जारी कर दिए है.

आदेश मे कहा गया है की छत्तीसगढ़ शासन, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के आदेश क्रमांक एफ 3-46/2024/वा.क. (आब.) / पांच नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 16.04.2024 अनुसार दिनांक 17.04.2024 दिन बुधवार को “राम नवमी” के अवसर पर “शुष्क दिवस ” घोषित किया गया है।

- Advertisement -

अतः मैं अजीत वसंत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोरबा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप-धारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये दिनांक 17.04.2024 को “राम नवमी” के अवसर पर जिले की समस्त देशी / विदेशी/ प्रीमियम / कम्पोजिट मदिरा दुकानें / एफ.एल.3/एफ.एल.उक को पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु एतद् द्वारा आदेशित करता हूँ। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन किया जावे।

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -