बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी साड़ियां बांटने की तैयारी चल रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस के पकड़ने से पहले ही ड्राइवर पिकअप लेकर भाग निकला। पुलिस ने नहर किनारे बंडल में रखी 200 साड़ियों को जब्त कर लिया है। मामला कोटा थाना क्षेत्र के जोगीपुर-भैंसाझार का है।
जिले में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसे ही कोटा विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए साड़ी बांटने की तैयारी चल रही थी। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि जोगीपुर-भैंसाझार नहर के किनारे एक पिकअप में साड़ियों का बंडल आया है। खबर मिलते ही थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग ने अपनी टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पुलिस पहुंची तो लावारिस पड़ी थी साड़ियां
पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची, तब वहां कोई नहीं था। नहर किनारे बंडल में साड़ियां बंधी हुई मिली। पूछताछ में पता चला कि बिना नंबर की पिकअप का चालक कुछ लोगों के साथ साड़ियां लेकर आया था। जवानों ने करीब 20 बंडल में बंधी 200 साड़ियों को जब्त कर थाने पहुंचाया, फिर इसकी जानकारी थानेदार को दी। पुलिस ने साड़ियों को धारा 102 के तहत जब्त कर लिया है। पुलिस पिकअप और चालक की तलाश कर रही है।
ग्रामीण से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही पुलिस
साड़ियों को जब्त करने के बाद पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है। दरअसल, ड्राइवर बिना नंबर की पिकअप लेकर आया था, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में है। पुलिस की टीम ग्रामीणों से यह जानने की कोशिश कर रही है कि पिकअप चालक कौन है और कहां से आया था। उसे किसने भेजा था और वो साड़ियों को किसके पास छोड़ने आया था। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर पिकअप की पहचान करने की कोशिश कर रही है।