नए साल से मंत्रालय के कामकाज में तेजी आने की उम्मीद है। नए साल की पहली कैबिनेट 2 जनवरी को बुलाई गई है। मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्रियों के विभाग तय किए जाने के बाद साय सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।
हालांकि, अभी कैबिनेट की बैठक का एजेंडा सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि चूंकि यह पहली पूर्ण बैठक है। ऐसे में मोदी की गारंटी के कई प्रमुख बिंदु कैबिनेट में चर्चा के लिए आ सकता है। दरअसल, तीन महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए साय सरकार मोदी की गारंटी के अधिकांश वादों पर अमल शुरू करने की तैयारी में है।
दूसरी तरफ, साय कैबिनेट के मंत्रियों के विभाग तय होने के बाद उनके स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी कड़ी में मंत्रियों के कामकाज में मदद के लिए निज सचिव के नाम तय कर दिए गए हैं। इसके अनुसार डिप्टी सीएम अरुण साव के निज सचिव गोपाल पटवा, डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निज सचिव नमन शर्मा होंगे।
इसी तरह मनोज शुक्ला को मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सौम्य चॉकी को रामविचार नेताम, सौरभ श्रीवास्तव को दयालदास बघेल, किशोर चौधरी को केदार कश्यप, राजेंद्र दास को श्याम बिहारी जायसवाल, नरेंद्र पाटनवार को लखनलाल देवांगन और दुर्गेश डडसेना को अोपी चौधरी के निज सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।