श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा क्षेत्र में अवैध नशीली दवाई के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री राबिन्सन गुरिया के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 22.10.2023 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि आदर्शनगर कुसमुण्डा के निवासी हिमांशु पाल से एक सफेद रंग के पॉलिथिन में मोटर सायकल बजाज पल्सर क्र. सीजी 10 ई जे 9850 के सीट के नीचे रखे नशीली मनोउत्तेजक टेबलेट जो प्रतिबंधित है को रखकर आदर्शनगर स्टेडियम में घुम घुमकर बिक्री कर रहा था कि सूचना पर मौके पर घेराबंदी कर आरोपी से 50 स्ट्रीप में कुल 500 नग नशीली टेबलेट नाईट्रोसन 10 किमती 6500 रुपये व नशीली टेबलेट बिक्री रकम 500 रुपये तथा मोटर सायकल बजाज पल्सर क्र. सीजी 10 ई जे 9850 को जप्त कर धारा 22 एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी हिमांशु पाल पिता छिंदरपाल उम्र 27 वर्ष सा. क्वाटर नंबर एम / 750 आदर्शनगर थाना कुसमुण्डा के विरुद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, स.उ.नि. रफिक खान, प्रधान आरक्षक 144 रंजन देवांगन, प्रधान आरक्षक 419 योगेन्द्र आदिले. आरक्षक 819 पुष्पेन्द्र साहू, आरक्षक 486 धीरज पटेल एंव आरक्षक 716 खगेश्वर साहू की भूमिका रही।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -