तेलंगाना में 3 मंत्रालयों से अहम फाइलें चोरी:नए मंत्रियों के आने से पहले कुछ डॉक्यूमेंट्स दफ्तर में ही जलाए गए, 3 केस दर्ज

- Advertisement -

तेलंगाना में नई कांग्रेस सरकार के मंत्री अभी प्रभार संभाल ही रहे हैं, इसके पहले ही तीन मंत्रालयों में अहम कागजात चोरी हो गए। मंत्रालय से जुड़े लोगों का कहना है कि कई अहम फाइलों के कागज गायब हैं। कई कागजात दफ्तर में ही जलाने के सबूत मिले हैं। फर्नीचर भी न सिर्फ तोड़ा गया, बल्कि चोर सोफा-कुर्सी भी साथ ले गए। चोरी की ये घटनाएं बीते चार दिन में हुई हैं।

फिलहाल हैदराबाद सिटी पुलिस ने नामपल्ली, सैफाबाद और एबिडस रोड थानों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। हैरानी की बात है कि तीनों मंत्रालयों में चोरों ने ज्यादातर फाइलों को या तो तहस-नहस कर दिया, या उन्हें लेकर भाग गए।

- Advertisement -

चोरी की पहली घटना पशु पालन मंत्रालय में हुई। 10 दिसंबर को दर्ज एफआईआर के मुताबिक इस मामले में पूर्व पशुपालन मंत्री और बीआरएस नेता तलसानी श्रीनिवास यादव के ओएसडी कल्याण और चार अन्य को आरोपी बनाया गया है। ये एफआईआर मंत्रालय के चौकीदार मंदाला लक्ष्मैया ने दज कराई। लक्ष्मैया ने चारों आरोपियों को दस्तावेज तहस-नहस करते और कुछ दस्तावेज साथ ले जाते था। डीसीपी सेंट्रल डी. श्रीनिवास के मुताबिक इस ऑफिस से फाइलों के साथ ही फर्नीचर भी गायब है।

दूसरी घटना पूर्व शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्‌डी के दफ्तर में हुई। यहां फाइलों से भरी एक अलमारी गायब है। इसकी भी जांच जारी है। तीसरी घटना शिक्षा और उत्पाद शुल्क व सांस्कृतिक पर्यटन मंत्रालय में हुई। यहां से भी कई कागजात चोरी हुए हैं। इस मंत्रालय को पहले बीआरएस नेता श्रीनिवास गौड़ संभाल रहे थे। पर्यटन मंत्रालय के कुछ दस्तावेजों को वहीं दफ्तर में जलाया भी गया। कांग्रेस सरकार ने आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री तलसानी, गौड़ और पी सबिता के कर्मचारी कथित तौर पर कार्यालयों से फाइलें और फर्नीचर चुरा रहे थे।

पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर कौन-कौन सी फाइलें गायब हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -