कोरबा जिले में घर की बाहर खड़े वाहनों में आग लगाने की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। जहां बांकीमोंगरा थानांतर्गत गजरा बस्ती में घर के सामने खड़ी कार में 2 नशेड़ियों ने आग लगा दी. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार में 2 युवको ने आग लगा दी। आग लगने के बाद इंजिन में हुए धमाके की आवाज सुनकर कार मालिक घर से बाहर निकला, जिसे देखकर दोनों नशेड़ी भागने लगे. जिन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। वही आगजनी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार वाहन मालिक सुरेश कुमार ने बताया कि रात के वक्त खाना खा कर घर के अंदर पूरा परिवार सो रहा था. अचानक जब ब्लास्ट होने की आवाज आई तो वह बाहर निकल कर देखा तो कार पर आग लगा हुआ था. दोनों युवक बाइक में आये थे, कार मालिक को वे जैसे ही देखे तो बाइक छोड़कर भागने लगे. दोनों आरोपियों को किसी तरह पकड़ा कर पुलिस के हवाले किया गया। वही बांकी मोंगरा थाना पुलिस ने बताया कि आगजनी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं आग लगने के कारण कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से जल गया है। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।