Youth From Korba Missing : कोरबा शहर का युवक 2 माह पहले नागपुर से लापता, परेशान परिवार ने सूचना देने पर रखा 10 हजार का इनाम

Youth from Korba missing पिता के लापता होने पर बच्चे नहीं खा रहे खाना, मिलने की कर रहे जिद, परिवार को युवक की चिंता*

- Advertisement -

कोरबा। Youth from Korba missing शहर का एक युवक नागपुर रेलवे स्टेशन से लापता हो गया। 2 माह बाद भी वह नहीं मिला। मामले में पुलिस ने गुम इंसान कायम कर लिया है। युवक की पत्नी व दो बच्चों समेत पूरा परिवार परेशान है। अब परिवार ने लापता युवक के सूचना देने पर 10 हजार रुपए का इनाम रखा है।

Youth From Korba Missing

Youth From Korba Missing
Youth From Korba Missing

कोरबा के सिटी कोतवाली अंतर्गत पानी टंकी मोहल्ला निवासी मुरली नायर उम्र 37 केरल में एक कंपनी में कार्यरत था। जो बीच-बीच में वह शहर में परिवार से मिलने पहुंचता था। वह करीब 2 माह पहले 28/09/2023 को केरल से कोरबा लौट रहा था। इस दौरान मानसिक स्थिति बिगड़ने पर वह नागपुर स्टेशन से कहीं चले गए।

- Advertisement -

हालांकि कलमना थाना क्षेत्र में मुरली नायर की मानसिक स्थिति को बिगड़ा देखकर एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल के नंबर के आधार पर परिजन को उसके बारे में सूचना दी। परिवार जब तक नागपुर पहुंचा तब तक मुरली नायर वहां से लापता हो गए थे। परिजन ने मोबाइल से संपर्क किया तो वह अपने मौजूदगी का स्थान नहीं बता सके।

 

Youth From Korba Missing
Youth From Korba Missing

बाद में उनका मोबाइल बंद हो गया। परिजन ने हर संभव तलाश की। लेकिन मुरली नायर का पता नहीं चला। मुरली की पत्नी पिंकी नायर ने निराश होकर शहर लौटने के बाद सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस ने मामले में गुम इंसान कायम कर पतासाजी शुरू कर दी है। मुरली नायर के लापता होने के बाद पत्नी व उनके दो बच्चों समेत परिजन परेशान है।

ऐसे में परिजन ने मुरली नायर के बारे में सूचना देने या उन तक पहुंचाने वाले व्यक्ति के लिए 10 हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -