दुर्ग : भट्टी पुलिस और सीआईएसएफ इकाई बीएसपी भिलाई ने संयुक्त कार्यवाही की है। जानकारी के मुताबिक एक आरोपी द्वारा कूटरचित गेटपास के सहारे भिलाई इस्पात सयंत्र परिसर में प्रवेश कर ब्लास्ट फार्नेस-08 एरिया से 170 कि.ग्रा. कॉपर केबल को चोरी कर कार में छिपाकर ले जा रहा था। जिसकी भनक सीआईएसएफ जवानों को लगी। जिस पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को रंगे हाथों दबोचा गया।
वही आरोपी के कब्जे से 114 नग कॉपर केबल टुकड़े और घटना में प्रयुक्त कार होण्डा सी.आर.व्ही. क्रंमाक CG 07 CN 3846 को जब्त किया गया है। पुलिस ने आगे की कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।