राजनांदगांव – ब्लैकआउट न्यूज़- मोहारा तट पर गोली मारकर एक युवक की हत्या करने के बाद उसकी लाश को शिवनाथ नदी में फेंकने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात 23 सितंबर शुक्रवार देर रात को हुई थी। आरोपियों में एक नाबालिग शामिल है। पुलिस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।
यह भी पढ़ें – BREAKING : मितान क्लबों को पर्यटन का प्रशिक्षण,विश्व पर्यटन दिवस पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा
राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि तुलसीपुर बख्तावर चाल में रहने वाले युवक आदित्य सौदागर (19 वर्ष) को आरोपियों ने गोली मार दी थी। इसके बाद उसकी लाश को स्कूटी से ले जाकर शिवनाथ नदी में फेंक दिया था।
उन्होंने कहा कि मृतक आदित्य की मां का संबंध आरोपी रमेश साहू उर्फ पिंटू खपट्टा (30 वर्ष) के छोटे भाई मुकेश साहू (26 वर्ष) के साथ था। जिसके कारण रमेश और आदित्य के बीच हमेशा विवाद होता रहता था।