Young man hit by goods train कोरबा में खड़ी मालगाड़ी से कोयला निकालते समय ओएचई तार की चपेट में आने से एक युवक गम्भीर रूप से झुलस गया। वहीं हादसे के मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना तुरंत 112 को दी गई, जिसके बाद राहगीरों की मदद से घायल युवक को अस्पताल भेजा गया।
Young man hit by goods train
ये पूरा मामला दीपका थाना अंतर्गत बेलटेकरी बसाहट विवेकानंद नगर के पास की है। जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी के ऊपर 25 हजार वोल्ट का ओएचई तार गुजर रहा था। वहीं युवक खड़ी मालगाड़ी से कोयला निकाल ही रहा था, कि अचानक करंट की चपेट में आ गया और नीचे गिर गया। घायल युवक का नाम झाबर निवासी शिवराज यादव पिता परसराम यादव उम्र 20 साल है।
Young man hit by goods train
आनन-फानन में लोगों ने युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद शिवराज को चिकित्सकों ने कोरबा मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि कोरबा हॉस्पिटल से शिवराज यादव को गहन चिकित्सा के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है।
Young man hit by goods train
बता दें दीपका खदान के गांधीनगर साइडिंग में मालगाड़ी से कोयले की ढुलाई दीगर प्रांतों को की जाती है। यह रेलवे लाइन विवेकानंद नगर बेलटेकरी के पास से गुजरती है। यहां मालगाड़ी से कोयला परिवहन किया जाता है, जिसे स्थानीय लोग प्रायः रोज मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर कोयला निकालते है। कोयला चोरी कर लोग आसपास ढाबा होटल में बेचते हैं और खुद खाना बनाने सिगड़ी जलाते हैं।