रायपुर/ब्लैकआउट न्यूज़- सिद्धेश्वरम मूवीज एंड इंटरटेनमेंट, सतीश प्रोडक्शनएक्स व 24 फ्रेम्स प्रोडक्शन, मनीष मानिकपुरी प्रेजेंट छतीसगढ़ी फ़िल्म “वैदेही ” महिलाओ के त्याग और बलिदान की कहानी पर आधारित फ़िल्म 9 जून शुक्रवार को प्रदेश के नजदीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
और पढ़िए –BREAKING : 13 साल के मासूम ने खाया जहर,मम्मी-पापा ने……….
ज्ञात रहे विगत दिनों फ़िल्म के सभी गाने दर्शको के दिलो जबान पर छाए हुवे है। जय-जय श्री राम, जिया लागे रे, मनपछीनी, पो पो पो, गानों में खासकर लड़किया महिलाये अलग अलग तरीको से रिल्स बना रहे है। फ़िल्म का ट्रेलर भी दर्शको द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है एवं फिल्म को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है !
और पढ़िए –BREAKING : व्यवसायी से 1 लाख 20 हजार की ठगी, मां और बेटे पर केस दर्ज
फ़िल्म लेखक निर्देशक गंगा सागर पंडा ने आगे बताया कि हमारी फ़िल्म “वैदेही” में पहली बार महिलाओं की अपनी बात रखने के लिए इस फ़िल्म का निर्माण किया गया है। फ़िल्म निर्माण में एक और खासियत यह है कि शूटिंग से पहले अभिनेता पुरन किरी द्वारा सारे कलाकारों का 14 दिनों का वर्कशॉप भी लिया गया था। फ़िल्म में मुख्य किरदार नायक के रूप में एवरग्रीन विशाल, नायिका श्रद्धा पनिग्रही एवं काजल सोनबेर, बेहतरीन किरदारों में रवि साहु, पुष्पेंद्र सिंह, पूरन किरी, नीरज उइके, सागर पंडा, अंजली सिंह, दिव्या नागदेव, अनुसुइया मानिकपुरी, काजल कौशिक, संपदा मानिकपुरी, विक्रम राज फ़िल्म में अपना जलवा दिखाएंगे।
फ़िल्म के राइटर डॉयरेक्टर गंगा सागर पांडा ने बताया कि इस फ़िल्म में प्रोड्यूसर सीके पटेल, को -प्रोड्यूसर-सतीश जादवानी, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर स्वाति मानिकपुरी है। कैमरा
(डी ओ पी) प्रोजेक्ट डिजाइनर सिद्धार्थ सिंह का है जिसमे बेहतरी फ़िल्मकान दिखाई देगा, म्यूजिक परवेज खान, तोशांत कुमार, मोनिका वर्मा सोमदत्त पंडा ने दिया है। फ़िल्म में एडिटर रितेश दास, म्यूजिक एंड बैकराउंड स्कोर सोमदत्त पंडा, गीत नवल दास मानिकपुरी, मनमोहन सफर एवं संजय मैथली का है। अनुराग शर्मा, तोषन्त कुमार, ओमेश, मोनिका वर्मा, करिश्मा खान ने अपनी आवाज से गानों को कर्णप्रिय बनाया है।
ऑडियोग्राफ़ी नीरज वर्मा (श्रेष्ठा स्टूडियो), आर्ट डॉयरेक्टर बेनेडिक्ट फ्रांसिस, वही एक्शन संजू यादव, एसोसिएट डॉयरेक्टर बॉबी सोनी, प्रोडक्शन राजू नागरची, प्रोडक्शन मैनेजर(सिद्धेस्वरम मूवीज एंड एंटरटेनमेंट) हेमन्त पटेल, फिल्म के म्यूजिक राइट्स, एस.आर के म्यूजिक CG से जारी किया गया है। फ़िल्म आगामी 9 जून शुक्रवार को प्रदेश के मल्टीप्लेक्स सहित नजदीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जावेगी। जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है।