कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष इक़बाल दयाला के सहयोग से अपाहिज को मिला बैटरी उक्त सायकल

- Advertisement -

कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – कोरबा कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष हाजी इक़बाल दयाला के सहयोग से पुरानी बस्ती निवासी मनीष श्रीवास् को बैटरी उक्त व्हील चेयर सायकल मिलने से श्रीवास अब अपना काम खुद कर सकेंगे ।

मेडिकल काउंसलिंग की तारीख बढ़ी, गलतियां सुधारने 28 अक्टूबर तक दिया गया मौका

- Advertisement -

कोरबा कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण विभाग ने आज इक़बाल दयाला के सहयोग से बैटरी वाला व्हील चेयर सायकल मुहैय्या कराया गया इस अवसर पर श्री दयाला ने बताया कि मनीष श्रीवास दोनों पैर से अपाहिज हो गए है वे अपनी दिनचर्या के कामों को करने में भी सक्षम नही है जिसे आज समाज कल्याण विभाग ने व्हील चेयर सायकल देकर मनीष की भारी समस्याओं से निजात मिल गयी है श्री दयाल ने इसकेबलिये समाज कल्याण विभाग के श्रीमती बी एन तिवारी,बी एल कंवर,बी एम बैक, सन्नी साहू एवं बसन कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया है ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -