वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन मंडल बिलासपुर में
बिलासपुर ब्लैकआउट न्यूज – वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन मंडल बिलासपुर द्वारा आज मोटरसाइकिल रैली निकाली गई और शहर के बीचो-बीच घूम कर शहर वासियों को वन्य प्राणी के संरक्षण के संबंध में बताया गया वन्य प्राणी संरक्षण के विषय में वन मंडल अधिकारी बिलासपुर वन मंडल मे कुमार निशांत द्वारा अच्छा स्पिच दिया गया ।
वन मंडल अधिकारी बिलासपुर वन मंडल कुमार निशांत एवं उप वन मंडल अधिकारी बच्चन साहब द्वारा हरी झंडी दिखाकर वन मंडल कार्यालय से बाइक रैली को बिलासपुर भ्रमण के लिए रवाना किया गया बिलासपुर रेंज के सभी स्टाफ बिलासपुर रेंजर नायक साहब एवं खोदरा डिप्टी नमीत तिवारी सोठी डिप्टी हफिज खान सीपत डिप्टी अजय बेन उपस्थित रहे बिलासपुर रेंज के सभी फॉरेस्ट गार्ड बाइक रैली में हिस्सा लिया
मोहम्मद नज़ीर हुसैन ब्लैकआउट न्यूज बिलासपुर