Wife attacked husband with a knife
कोरबा / बालको ( संतोष कुमार सारथी)Wife attacked husband with a knife बालको थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी ने चाकू से पति पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
बालको थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने अपने पति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना बालको अस्पताल के पीछे की बताई जा रही है।
Wife attacked husband with a knife

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति शराब के आदि था, जिससे उसकी पत्नी काफी परेशान थी। इसी बात को लेकर गुरुवार को दोनों के बीच विवाद हुआ, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसक हो गया। गुस्से में आकर पत्नी ने चाकू से वार कर पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पत्नी के खिलाफ धारा 294 और 324 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
Wife attacked husband with a knife

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और घटना के पीछे के सभी कारणों की पड़ताल कर रही है।