'बॉर्डर 2' के लिए 50 करोड़ की भारी भरकम फीस ले रहे सनी देओल! इस दिन से शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग
सनी देओल ने 'बॉर्डर 2' के लिए भारी भरकम रकम ली होगी। 50 करोड़ के अलावा सनी ने एक बैक-एंड डील भी की है
सनी देओल को मिली बड़ी डील
गदर 2' से पहले बननी थी 'बॉर्डर 2'
Fसनी ने कहा 'बॉर्डर 2' बहुत पहले 2015 में करने वाले थे, पर फिर मेरी पिक्चर नहीं चली तो लोग घबरा के नहीं बनाना चाह रहे
बॉर्डर 2' पर क्या बोले सनी देओल
सनी देओल से पूछा गया कि क्या मौका मिलने पर वह 'बॉर्डर 2' करेंगे। सनी ने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि कथानक कितना मनोरंजक है।
उन्होंने कहा कि वे किरदार वाकई बहुत प्यारे थे। आज जब मैं कोई फिल्म देखता हूं तो मैं उन किरदारों का विस्तार देखना चाहता हूं।
सनी ने कहा
सनी ने कहा
लेकिन कहानी को उस किरदार को जगह देनी चाहिए, ताकि जो लोग फिल्म देखने आएं और उम्मीद करें कि यह मजेदार होगी, वे निराश न हों, जैसे मेरी फिल्म 'गदर 2' में उन्हें वह मजा मिल रहा है।'