आगामी विधानसभा चुनाव पर छग से कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, “कम से कम 4 राज्यों में हम अपनी सरकार बनाएंगे, पांचों में भी बना सकते हैं। चुनाव का हम स्वागत करते हैं, हम पूरी तरह तैयार हैं। हर जगह कांग्रेस की विजय होगी।” बता दें कि छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में विधासभा चुनाव होने वाले हैं।
इन विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान करने के लिए निर्वाचन आयोग आज यानी सोमवार दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। गौरतलब है कि इस साल के अंत तक पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। पांचों राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटें हैं। मध्य प्रदेश में इस वक्त भाजपा की सरकार है।
वहीं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस शासन में है। तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव वाली भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस की सरकार है। मिजोरम में जोरमथंगा की मिजो नेशनल फ्रंट सत्ताधारी पार्टी है। 2018 में पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान छह अक्तूबर को हुआ था। छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में कराए गए थे। वहीं मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में एक चरण में वोटिंग हुई थी। पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ 11 दिसंबर को आए थे।