रायपुर/ब्लैकआउट न्यूज़ – Vishnudev Sai became CM in CG छत्तीसगढ़ में भजपा को बहुमत मिलने के बाद CM की तलाश जारी हो गयी थी काफी जद्दोजहद और गंभीर मंत्रणा के बाद आज राजधानी में भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्व सम्मति से विष्णु देव साय का नाम विधायक दल के नेता के रूप में फाइनल किया गया है मसलन छत्तीसगढ़ को आज विष्णु देव साय के रूप में नया CM मिल गया है.
Vishnudev Sai became CM in CG

बतादें की भाजपा ने छत्तीसगढ़ में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 55 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल किया है इसके बाद CM को लेकर भाजपा की माथापच्ची चालू थी चूँकि CM की रेस में विष्णु देव साय के आलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अरुण साव,रेणुका सिंह,ओपी चौधरी जैसे नाम चर्चा में थे लेकिन इन सब पर विराम लगते हुए विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है