सरगुजा।(ब्लैकआउट न्यूज़)Violent clash in Hasdeo Aranya सरगुजा जिले के उदयपुर मुख्यालय के परसा ईस्ट केते एक्सटेंशन खुली खदान के लिए पेड़ों की कटाई पुलिस बल की सुरक्षा में हो रही है। 200 पुलिसकर्मी घाटबर्रा में डटे हैं और दूसरी तरफ पेड़ों की कटाई रोकने के लिए ग्रामीणों ने भी मौजूद संसाधनों को हथियार बना लिया है। आज ग्रामीणों और पुलिस बल के साथ झड़प हो गई तथा तीन ग्रामीणों का सर फूट गया है व टीआई सहित कुछ पुलिस कर्मी भी चोटिल हुए हैं।जंगल में हिंसक झड़प के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए परसा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
Violent clash in Hasdeo Aranya
आपको बता दें हसदेव अरण्य में परसा ईस्ट केते बासन, परसा और केते एक्सटेंशन को राजस्थान सरकार को आवंटित किया गया है। राजस्थान सरकार ने एमडीओ के तहत इन खदानों को अडानी ग्रुप को दिया है। इस खदान से कोयला के एक बड़े हिस्से का उपयोग अडानी ग्रुप अपने बिजली संयंत्रों के लिए करता है।
Violent clash in Hasdeo Aranya
अडानी ग्रुप द्वारा परसा ईस्ट केते बासन कोल ब्लॉक में दो चरणों में खनन के अलावा अब परसा कोयला खदान में खनन के लिए पेड़ों की कटाई शुरू कर दिया गया है। कोयला खनन के लिए हसदेव अरण्य के जंगलों में आने वाले सालों में 2 लाख 74 हजार से ज्यादा पेड़ों को और काटा जाएगा।